धनु राशिफल 2024 | Dhanu Rashifal 2024
धनु राशिफल 2024 के अनुसार धनु राशि के जातकों के लिए वर्ष 2024 उम्मीदों से भरा हुआ साल रहने वाला है. लेकिन वर्ष की शुरुआत में सूर्य और मंगल आपकी राशि में रहकर आपको गर्म दिमाग बनाएंगे. इससे आपको कुछ भी बोलने और कोई भी गलत व्यवहार या निर्णय लेने से बचाना चाहिए क्योंकि इससे आपका ना केवल व्यापार और बल्कि आपका निजी जीवन भी प्रभावित हो सकता है.
वर्ष की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति महाराज आपके पंचम भाव में विराजमान रहेंगे. आपके प्रेम संबंधों को सुधारेंगे, आपके भाग्य की बढ़ोतरी करेंगे और इनकी वजह से आपकी आमदनी में भी अच्छी उन्नति देखने को मिलेगी. संतान से संबंधित अच्छे समाचार मिल सकते हैं या संतान की प्राप्ति हो सकती है. विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिलेंगे.
देव गुरु बृहस्पति जब आपके छठे भाव में चले जाएंगे जिससे स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं और आपको इन सभी क्षेत्र में जिसमे बृहस्पति महाराज अच्छे परिणाम दे रहे थे उनमें कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. शनि महाराज पूरे वर्ष तीसरे भाव में रहकर आपको साहस और पराक्रम देंगे। यदि आप इस वर्ष अपने आलसी स्वभाव को त्याग देंगे तो जीवन में बहुत कुछ प्राप्त कर पाएंगे।
पूरे वर्ष आपके राहू और केतु महाराज दशम भाव में बने रहेंगे जिससे कैरियर में अतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी और पारिवारिक संबंधों में भी तनाव की स्थिति बन सकती है. धनु राशिफल 2024 के अनुसार प्रेम संबंधों के लिए वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी. देव गुरु बृहस्पति पंचम भाव में बैठकर प्रेम जीवन को खुशियों से भरा बनाएंगे.
उपस्थित मंगल और सूर्य के कारण उग्रता में आकर आप कुछ कठिन परिस्थितियों को जन्म दे सकते हैं. इनसे बचने की कोशिश करेंगे तो यह वर्ष आपको प्यार में बहुत कुछ प्रदान करेगा. नौकरी के लिए वर्ष उतारचढ़ाव से भरा रहने वाला है. कैरियर में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. आपके सामने कई बार ऐसी स्थितिगी जब आपका मन काम में नहीं लगेगा लेकिन किसी भी तरह की गड़बड़ी करने से बचें.
विद्यार्थियों के लिए वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी. देव गुरु बृहस्पति की कृपा से आप अच्छी शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे. वर्ष का अंत भी ठीक होगा. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही विद्यार्थियों को सफलता मिल सकती है. पारिवारिक जीवन वर्ष की शुरुआत से ही कमजोर बना रह सकता है। तीसरे भाव में शनि महाराज और चौथे भाव में राहु की उपस्थित पारिवारिक जीवन में उतारचढ़ाव की ओर संकेत कर रही है. विवाहित जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत कमजोर रहेगी. मंगल और सूर्य के प्रभाव से आप दोनों के बीच झगड़ा हो सकता है, इससे बचने की कोशिश करें. वर्ष की अंतिम तिमाही आपके वैवाहिक जीवन को संभालेगी.
व्यापार करने वाले जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी. व्यापार में उन्नति होगी. सरकारी क्षेत्र से लाभ मिलेगा. वर्ष के मध्य में अच्छी सफलता मिल सकती है. इस वर्ष की शुरुआत में खर्च बढ़ सकते हैं. शुक्र अपना प्रभाव डालकर खर्चो को बढ़ाएंगे लेकिन देव गुरु बृहस्पति आमदनी को भी संतुलित रखेंगे जिससे आपको अच्छी सफलता मिल पाएगी. आप वर्ष के पूर्व में इतना धन कम सकते हैं जो पूरे वर्ष आपको पर्याप्त रहे. खर्च से बचाना आवश्यक होगा.
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष माध्यम रहने वाला है. धनु राशिफल 2024 के अनुसार चतुर्थ भाव में राहु और दशम भाव में केतु होने के कारण आप किसी प्रकार के संक्रमण का शिकार हो सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतें। आपके राशि स्वामी बृहस्पति महाराज के छठे भाव में जाने से स्वास्थ्य कमजोर रहेगा इसलिए अपना ध्यान रखें और ऐसे कार्य करें जिससे आप स्वस्थ हो पाए.
आपके लिए उपाय:-
- दो हज़ार चौदहबीस में यदि तनाव की परिस्थिति आती है तो गायत्री मंत्र का जाप अवश्य करें।
- दो हज़ार चौदहबीस में यदि धन की समस्या आती है तो आपको माँ लक्ष्मी की अंगूठी पहननी चाहिए
- दो हज़ार चौदहबीस में यदि पढ़ाई में मन नहीं लग रहा हो या सफलता प्राप्त नहीं हो रही तो सरस्वती यंत्र पॉकेट में अवश्य रखें और सरस्वती मंत्र का हर रोज जाप करें.
- दो हज़ार चौदहबीस में यदि बिजनेस में बढ़ोतरी करनी है तो कम शुरू करने से पहले गणेश जी को प्रणाम अवश्य करें.