मेष वार्षिक राशिफल 2024:-
इस आर्टिकल के माध्यम से आइए जानते हैं की मेष वार्षिक राशिफल 2024 कैसा रहने वाला है। मेष राशि के राशिफल के अनुसार आपकी राशि के स्वामी मंगल महाराज वर्ष की शुरुआत में धनु राशि में आपके नवम भाव में सूर्य महाराज के साथ स्थित होंगे, जिसके कारण आपकी लंबी यात्राओं के योग बन रहे हैं. आपके सम्मान में बढ़ोतरी होगी. समाज में आपको एक अच्छा पद तथा सम्मान मिल सकता है. आप धर्म कर्म के मामलों में भी व्यस्त रहेंगे. व्यापार में उन्नति के अच्छे योग बनेंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा. देव गुरु बृहस्पति वर्ष की शुरुआत में आपके प्रथम भाव में बने रहेंगे. इसके कारण आपके प्रेम भाव, आपके निजी जीवन, आपके व्यापार और आपके धर्म के भाव को मजबूत बनाएंगे जिससे आपको इन सभी क्षेत्र में अनुकूल परिणाम की प्राप्ति होगी. मेष वार्षिक राशिफल 2024।
इसके बाद ०१ मई को देव गुरु बृहस्पति आपके दूसरे भाव में जाकर आर्थिक उन्नति के योग बनाएंगे. इस योग के वजह से आपको राजयोग के सारे परिणाम मिलने वाले हैं इसलिए दिल खोलकर अफसर का लाभ उठाएं.
आपके अनावश्यक खर्चे लगातार बने रहेंगे. यह खर्चे व्यर्थ के होंगे इसलिए आपको इन पर नियंत्रण लगाने के लिए प्रयास करना होगा.
इस वर्ष की शुरुआत में इस राशि के प्रेमी जातकों के जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. ईश्वर आपके प्रेम की परीक्षा लेंगे इसलिए आपको सच्चाई के साथ अपने रिश्ते में बने रहना होगा. जो लोग अकेले हैं उनके जीवन में इस वर्ष प्यार आ सकता है. अगस्त से अक्टूबर के बीच प्रियतम के साथ अनुकूल संबंध रहेंगे और साथ में घूमने फिरने का योग बना हुआ है।
कैरियर के मामले में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, दशम भाव के स्वामी शनि देव जी का दशम भाव में बने रहने से कैरियर की स्थिति अच्छी होगी और आपको अच्छी पदोन्नति के योग भी बनेंगे. विद्यार्थियों की बुद्धि का तीव्र विकास होगा और इससे आपको पढ़ाई में अच्छी सफलता मिलेगी. देव गुरु बृहस्पति का प्रभाव आपको अच्छा विद्यार्थी बनाने में मदद करेगा. व्यापार में नई ऊंचाइयां प्राप्त होने के योग बनेंगे. धन और लाभ की स्थितियाँ उतार-चढ़ाव से भरी रहेंगी.
पारिवारिक जीवन में वर्ष की शुरुआत अनुकूलता लेकर आएगी. पारिवारिक समंजस्य बना रहेगा लेकिन वर्ष के अंतिम महीने में मातापिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. वैवाहिक संबंधों में वर्ष की शुरुआत बढ़िया रहेगी. किसी फंक्शन में शामिल होने का मौका मिलेगा. इस राशि के जातको का विवाह इस वर्ष विवाह हो सकता है.
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मिश्रित परिणाम मिलेंगे. देव तो समस्याओं से बचाएंगे लेकिन राहु और केतु तथा अन्य ग्रहों का प्रभाव बीच-बीच में रक्त संबंधी समस्याएं और सर दर्द तथा अन्य छोटी मोती स्वास्थ्य समस्याएं दे सकते हैं.
आपके लिए उपाय इस प्रकार हैं:-
- यदि तनाव की परिस्थिति आती है तो गायत्री मंत्र का जाप अवश्य करें. दौ हज़ार चौदहबीस में
- यदि धन की समस्या आती है तो माँ लक्ष्मी की अंगूठी पहने. दौ हज़ार चौदहबीस में
- यदि पढ़ाई में मन नहीं लग रहा हो या सफलता प्राप्त नहीं हो रही, तो सरस्वती यंत्र पॉकेट में अवश्य रखें और सरस्वती मंत्र का हर रोज जाप करें.
- यदि बिजनेस में बढ़ोतरी करनी है तो कम शुरू करने से पहले गणेश जी को प्रणाम अवश्य करें.
इस प्रकार हमने देखा की मेष वार्षिक राशिफल 2024 कैसा रहेगा। यदि आपको हमारा राशिफल विश्लेषण पसंद आया है तो कृपया हुमें कमेंट बॉक्स में पॉज़िटिव रेविएव्स आवश्य दें तथा सोश्ल मीडिया चैनल पर शेर अवश्य करें। धन्यवाद।