वृषभ राशिफल 2024

0
214
वृषभ राशि राशिफल
वृषभ राशि राशिफल

वृषभ राशिफल 2024

आइये इस आर्टिकल में जानते हैं की कैसा रहेगा वृषभ राशि का साल 2024। वृषभ राशिफल 2024 के अनुसार वर्ष 2024 की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति दशम भाव में बने रहकर खर्चों में बढ़ोतरी करेंगे. लेकिन आप धर्म, कर्म और अच्छे कार्यों में भी लगे रहेंगे। जब बृहस्पति आपकी राशि में जाएंगे तब इन समस्याओं में कमी आएगी, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना पड़ेगा.

Vrishabh Rashifal
Vrishabh Rashifal

योगकाररक ग्रह शनि देव जी के पूरे वर्ष दशम भाव में रहने से आप से मेहनत भी कराएंगे तथा इससे अच्छा प्रतिफल भी मिलेगा. भाग्य और कर्म का संबंध बनने से आपको अपने कैरियर में राजयोग का प्रभाव मिलेगा. कैरियर में उन्नति होगी. राहु की उपस्थिति पूरे वर्ष आपके एकादश भाव में बनी रहेगी जिससे मनचाही इच्छाओं की पूर्ति होगी.

सामाजिक तौर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. दोस्तों और सामाजिक दायरे में बढ़ोतरी होगी. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. हालांकि वृषभ राशिफल 2024 के अनुसार इस वर्ष की शुरुआत में प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।  पूरे वर्ष केतु महादशा में रहेंगे जिससे अपने प्रियतम को ठीक से समझ ना पाने के कारण रिश्तों में समस्याएं आ सकती, हलाकी प्रेम का प्रभाव आपके रिश्ते को संभालता रहेगा लेकिन आपको अपने रिश्ते की अहमियत समझनी होगी।

इस वर्ष अच्छे परिणाम की प्राप्ति होगी. मेहनत का लाभ मिलेगा. इस वर्ष अच्छी उन्नति के योग बन रहे हैं. मार्च से अप्रैल और दिसंबर के महीने में अच्छे उन्नति हो सकती है. विद्यार्थियों को शिक्षा में समस्याएं आ सकती है। लेकिन कुछ विशेष विषयों में आपकी पकड़ मजबूत बनेगी.

वित्तीय लेनदेन पर आपको लाभ मिलता रहेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। गुप्त धन प्राप्त होने के भी आसार हैं । वर्ष की शुरुआत में आपको वित्तीय लाभ मिल सकते हैं,  लेकिन खर्च भी बने रहने की संभावना है ।  पारिवारिक परिस्थिति को देखें तो वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी, लेकिन आपके माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य समस्याएं बनी रह सकती हैं ।

वैवाहिक जीवन में जीवन साथी की शारीरिक समस्याएं बढ़ सकती हैं। वर्ष की शुरुआत में बुध और शुक्र सप्तम भाव में, बृहस्पति दशम भाव में, शनि और राहु एकादश भाव में होने से व्यापार के लिए आदर्श स्थितियों का निर्माण करेंगे । स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष की शुरुआत कमजोर रहेगी. पंचम भाव में केतु, बृहस्पति तथा अष्टम भाव में मंगल और सूर्य स्वास्थ्य में समस्याएं खड़ी कर सकते हैं। हालांकि वर्ष के मध्य में धीरे-धीरे स्वास्थ्य में सुधार के योग बनते नजर आएंगे.

आपके लिए उपाय हैं की

  1. यदि तनाव की परिस्थिति आती है तो गायत्री मंत्र का जाप अवश्य करें.
  2. दौ हज़ार चौदहबीस में यदि धन की समस्या आती है तो आपको मैन लक्ष्मी की अंगूठी पहने.
  3. दौ हज़ार चौदहबीस में यदि पढ़ में मैन नहीं लग रहा हो या सफलता प्राप्त नहीं हो रही है तो सरस्वती व्रत रखें और सरस्वती मंत्र का हर रोज जाप करें.
  4. दौ हज़ार चौदहबीस में यदि बिजनेस में बढ़ोतरी करनी है तो काम शुरू करने से पहले गणेश जी को प्रणाम अवश्य करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here