कर्क राशिफल 2024

0
204
कर्क राशि राशिफल
कर्क राशि राशिफल

कर्क राशिफल 2024

कर्क राशिफल 2024 की भविष्यवाणियां के अनुसार वर्ष की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति दशम भाव में विराजमान होकर कैरियर और परिवार के बीच संतुलन स्थापित करने में आपकी मदद करेंगे और एक मई के बाद यह आपके ग्यारहवें भाव में जाकर आपकी आमदनी में वृद्धि का मार्ग प्रश्ष्त करेंगे. कर्क राशिफल 2024।

Kark Rashifal
Kark Rashifal

धर्म कर्म के मामले में आपकी रुचि जागेगी. राहु पूरे वर्ष आपके भाव में बने रहेंगे जिससे आपको तीर्थ स्थानों के दर्शन और विशेष नदियों में स्नान करने का मौका मिल सकता है. लंबी यात्राओं के योग बनेंगे।  यह वर्ष यात्राओं से भरा रहने वाला है। मई में शुक्र और बुध पंचम भाव में विराजमान रहेंगे इसके परिणाम स्वरूप यह समय प्रेम और आर्थिक लिहाज से अनुकूल रहेगा. सूर्य और मंगल के छठे भाव में और शनि महाराज के आठवें भाव में होने से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के प्रति आपको सावधानी रखनी होगी और खर्चो पर नियंत्रण रखने के लिए प्रयास करने होंगे.

कर्क राशिफल 2024 के अनुसार प्रेम संबंधों में वर्ष की शुरुआत मधुरता लेकर आएगी. बुध और शुक्र जैसे शुभ ग्रह प्रेम भाव में रहेंगे. आपके प्रेम जीवन में नई ऊर्जा बढ़ेगी। एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ाने से आपका रिश्ता खूब मजबूत होगा. इस वर्ष आप एक दूसरे से विवाह करने के बारे में विचार कर सकते हैं.

कैरियर के मामले में वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी. शनि अष्टम भाव से लेकर दशम भाव में दृष्टि डालेंगे जिससे आपको कम का दबाव तो रहेगा लेकिन आप खूब मेहनत करेंगे और नौकरी में अपनी स्थिति को परिपक्व बनाएंगे। किस्मत से आपको कोई बड़ा लुभावना पद यानी की पदोन्नति का लाभ मिल सकता है. एक मई को बृहस्पति महाराज के एकाश भाव में जाने से वरिष्ठ अधिकारियों से बेहतर संबंध बनेंगे, जिसका समय समय पर आपको नौकरी में लाभ होगा.

वर्ष की शुरुआत विद्यार्थियों के लिए अनुकूल रहेगी. शक्र के प्रभाव तथा दूसरे और चौथे भाव पर देव गुरु, बृहस्पति का विशेष दृष्टि प्रभाव होने से शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहेंगे. मई, अगस्त, नवंबर और दिसंबर के महीना में भी आपके लिए उत्तम समय होगा. प्रतियोगि परीक्षा में सफलता मिल सकती है.

 

पारिवारिक जीवन वर्ष की शुरुआत में अनुकूल रहेगा. देव गुरु बृहस्पति की कृपा से परिवार के बुजुर्गों का सहयोग आपको मिलता रहेगा. भाई बहन मददगार रहेंगे, लेकिन पिताजी और भाई-बहनों को कोई समस्या हो सकती हैं. पिताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. 23 अप्रैल से 01 जून के बीच का विशेष ध्यान रखें. वैवाहिक जीवन में वर्ष की शुरुआत थोड़ा तनाव ला सकती है. हालांकि वर्ष का मध्य अनुकूल रहेगा. व्यापार में उतारचढ़ाव की स्थिति रहेगी. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आपको अपना ध्यान रखना होगा और किसी भी शारीरिक समस्या को नजरअंदाज करने से बचाना होगा.

आपके लिए उपाय:-

  1. 2024 में यदि तनाव की परिस्थिति आती है तो गायत्री मंत्र का जाप अवश्य करें.
  2. इस वर्ष यदि धन की समस्या आती है तो आप माँ लक्ष्मी की अंगूठी पहने।
  3. 2024 मैं यदि पढ़ाई में मन नहीं लग रहा हो या सफलता प्राप्त नहीं हो रही तो सरस्वती यंत्र पास में अवश्य रखें और सरस्वती मंत्र का हर रोज जाप करें.
  4. 2024 में यदि बिजनेस में बढ़ोतरी करनी है तो कम शुरू करने से पहले गणेश जी को प्रणाम अवश्य करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here