कन्या राशिफल 2024 | KANYA RASHIFAL 2024

0
391
कन्या राशि राशिफल
कन्या राशि राशिफल

कन्या राशिफल 2024 | KANYA RASHIFAL 2024

कन्या राशिफल 2024 | KANYA RASHIFAL 2024 के अनुसार इस वर्ष आपको ग्रहों के गोचर के अनुसार अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी. वर्ष की शुरुआत से ही शनि महाराज आपके छठे भाव में विशेष रूप से विराजमान रहकर आपके आठव और बारह व भाव को भी देखेंगे. इससे आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पद सकता है लेकिन यहनि इन समस्याओं से मुक्ति दिलाने में भी मददगार बनेंगे. कन्या राशिफल 2024 | KANYA RASHIFAL 2024 के अनुसार इस वर्ष बस आपको एक संतुलित और अनुशासित जीवन व्यतीत करना होगा और अच्छी दिनचर्या का पालन करना होगा.

Kanya Rashifal
Kanya Rashifal

जीवन में अनुशासन लाने से आपके सभी कम बनने लगेंगे. शनि देव की स्थिति नौकरी में अच्छी सफलता दिला सकती है. देव गुरु बृहस्पति वर्ष के पूर्व में एक मैं तक आपके अष्टम भाव में रहेंगे जिससे darm कर्म के मामले में मां तो खूब लगेगा लेकिन व्यर्थ खर्च भी होंगे और आपके केमोन में रुकावटें ए सकती है. लेकिन एक मैं के बाद यह आपके नवम भाव में चले जाएंगे जिससे सभी कामों में सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी.

आपको संतान संबंधी सुखद समाचार भी मिलने की संभावना बनेगी. वर्ष आपके सप्तम भाव में बने रहेंगे इसलिए आपको व्यापार और निजी जीवन दोनों क्षेत्र में सावधानी बरतनी होगी. वार्षिक राशिफल दौ हज़ार चौदहबीस के अनुसार कन्या राशि के प्रेमी जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत माध्यम रहेगी.

भावनाओं को नियंत्रण में रखना आपके लिए बेहद आवश्यक होगा और प्रियतम को कुछ भी का देना उनसे आपके रिश्ते को बिगाड़ सकता है. सूर्य और मंगल जैसे ग्रहों का प्रभाव चतुर्थ भाव में वर्ष की शुरुआत में रहेगा जिससे पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव बढ़ेगा और इसका असर प्रेम जीवन पर भी पद सकता है. वर्ष की और शुक्र तीसरे भाव में रहकर दोस्तों से अच्छे संबंध बनाएंगे और आपका कोई दोस्त भी आपका खास बंद सकता है. शनि महाराज की कृपा से और वर्ष की शुरुआत में सूर्य और मंगल के प्रभाव से नौकरी में स्थित अनुकूल रहेंगी. बस किसी से भी कहा सुनुी करने से बचें.

व्यापार में सफलता के लिए राहु का मार्गदर्शन आपको मिलेगा लेकिन किसी भी तरह शॉर्टकट सेच और बिना सोचे समझे कहीं भी हाथ डालने से बच तभी व्यापार आगे बढ़ पाएगा.

विद्यार्थियों के लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी. शिक्षा को लेकर आप बहुत ज्यादा संजीदा रहेंगे और खूब मेहनत करेंगे. प्रतियोगिता परीक्षा में भी आपका इस वर्ष चयन हो सकता है. पारिवारिक जीवन वर्ष की शुरुआत में कमजोर रहेगा. माताजी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. भाई बहनों का नजरिया प्रेम पूर्वक रहने की संभावना है. वैवाहिक जीवन में राहु और केतु के प्रभाव से समस्याएं बनेगी. छठ और आठ होने के कारणण आपको जीवनसाी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और उनसे अच्छे संबंध बनाने पर ध्यान देना चाहिए. धन के दृष्टिकोण से अच्छे परिणाम मिलेंगे. ग्रहों का दृष्टि संबंध आपके लिए उत्तम परिणाम लेकर आएगा. व्यर्थ के खर्चो से बचेंगे तो आर्थिक रूप से उन्नति प्राप्त कर पाएंगे.

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आपको विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा. आपकी जरा सी लापरवाही आपके लिए किसी बड़ी बीमारी की वजह बन सकती है. स्वयं को नियंत्रण में रखकर इन समस्याओं से बचा जा सकता है.

आपके लिए उपाय हैं दौ हज़ार चौबीस में यदि तनाव की परिस्थिति आती है तो गायत्री मंत्र का जाप अवश्य करें. दौ हज़ार चौदहबीस में यदि धन की समस्या आती है तो आपको मैन लक्ष्मी की अंगूठी पहने. दौ हज़ार चौदहबीस में यदि पढ़ में मैन नहीं लग रहा हो या सफलता प्राप्त नहीं हो रही.

तो सरस्वती यंत्र पॉकेट में अवश्य रखें और सरस्वती मंत्र का हर रोज जाप करें.

दौ हज़ार चौदहबीस में यदि बिजनेस में बढ़ोतरी करनी है तो कम शुरू करने से पहले गणेश जी को प्रणाम अवश्य करें.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here